शिमला:
पुलिस ने जिला भर में पंचायती राज चुनाव के बीच गश्त को और बढ़ा दिया है। पुलिस ने झाकड़ी के साथ लगते रतनपुर में गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय शिवराम पुत्र शरगू राम जिला कुल्लू के रूप में हुए हैं। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रतनपुर स्थित कबाड़ की दुकान के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास चरस की खेप है। इसके बाद पुलिस ने पैदल आ रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को तलाशी के लिए रुकवाया। पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 219 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20,61,85 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।