धर्मशाला:
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत हाइड्रो प्रोजेक्ट में एक कर्मचारी की पहाड़ी से गिरकर मृत्यु हो गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय स्वरूप कुमार पुत्र सोमा देवी निवासी सौकणी दा कोट डाकघर खनियारा तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा बिमसन हाइड्रो प्रोजेक्ट खनियारा में कार्य करता था।
यहां अचानक ही वह पहाड़ी से गिर गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। जब किसी ने व्यक्ति को देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है।