कुल्लू:
जिला कुल्लू में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम निरमंड क्षेत्र में पेट्रोलिंग और ट्रैफिक ड्यूटी पर थी। इस दौरान पुलिस को एक कार सवार व्यक्ति पर शक हुआ।
जब पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रुकवाया और व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 484 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान बॉबी कुमार निवासी सोहली जिला शिमला के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।