किन्नौर:
पुलिस ने कल्पा खंड के पांगी में होटल में दबिश देकर 6 हजार मिलीलीटर देसी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान दीनानाथ नेगी, पांगी निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि पांगी स्थानीय बाजार के साथ लगते बस अड्डे के नजदीक एक होटल में शराब बेचने का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही रिकांगपिओ पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 6 हजार एमएल देसी शराब, ऊना नंबर 1 बरामद की है। डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार ने मामले की पुष्टि की है।