हमीरपुर:
हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य पूरा करके इन सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। ये मतदाता सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बूथ लेवल अधिकारी के पास 22 जनवरी तक आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इस अवधि के दौरान कोई भी मतदाता इन सूचियों का निरीक्षण करके इनमें अपने नाम के शामिल होने की पुष्टि कर सकता है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर किए गए विशेष पुनरीक्षण के दौरान जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 7146 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं। मृत्यु, किन्हीं कारणों से स्थान छोडऩे या अन्य कारणों से कुल 3327 लोगों के नाम इन मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं।
जितेंद्र सांजटा ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार जिला हमीरपुर में मतदाताओं की कुल संख्या अब 3,96,317 हो गई है। इनमें 1,94,454 पुरुष और 2,01,863 महिला मतदाता हैं।