ऊना:
कोरोना महामारी के चलते फेस मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला ऊना पुलिस ने आठ चालान काट जुर्माने के रूप में 5500 रुपये वसूले हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 12 लोगों के चालान कर जुर्माने के रूप में 1200 रुपये वसूल किए हैं।
वहीं, अवैध खनन करने पर एक वाहन का चालान कर जुर्माने के रुप में 15 हजार रुपये प्राप्त किए गए हैं। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए हैं। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।