शिमला:
हिमाचल में आज अब तक कोरोना संक्रमण के कुल पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें चंबा में तीन और सोलन में दो मामले हैं। इसके अलावा आज अब तक 81 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हमीरपुर के 19, कांगड़ा के 18, मंडी के 16, बिलासपुर व सोलन के आठ-आठ, शिमला के 6, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो व चंबा और ऊना में एक-एक ठीक हुआ है।
इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 56,694 तक पहुँच गया है। अभी हिमाचल में 754 एक्टिव केस बचे हैं। अब तक 54,976 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना की वजह से अब तक 951 लोगों की जान गई है।