शिमला:
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी जिससे लोगों को भी ठंड से राहत मिलेगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 14 से 19 जनवरी तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। प्रदेश के जिला सोलन में अधिकतम तापमान 24.2 जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।