हमीरपुर:
जिला हमीरपुर के बिझड़ी की ग्राम पंचायत घंघोट में मकर सक्रांति की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार निजी कंपनी में कार्यरत 47 वर्षीय अशोक राठौर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाने का मामला संज्ञान में आया है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति के घर में खिचड़ी का भंडारा हो रहा था। इसी बीच व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस तरह व्यक्ति की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।