अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर:
जिला बिलासपुर में उद्योग का सामान लेकर आए ट्रक चालक से स्थानीय ट्रक यूनियन के लोगों ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद ट्रक चालक ने इस बारे में बिलासपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वह अपने उद्योग को शुरू करने के लिए रिपेयर का सामान चंडीगढ़ से एक ट्रक में मंगवाया। जब ट्रक समान लेकर बिलासपुर पहुंचा तो स्थानीय ट्रक यूनियन के लोगों ने ट्रक रोककर पहले गालियां दी और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

जिसके बाद ट्रक चालक ने इस बारे में प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी को बताया। जिसके बाद ट्रक चालक और कार्यकारी अधिकारी बीबी सिंह ने पुलिस में ट्रक यूनियन के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उधर, डीएसपी श्री नयना देवी ने मामले की पुष्टि की है।