मंडी:
पुलिस ने पधर थाना के तहत नेरी गांव में घर में दबिश देकर अवैध रूप से रखी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें कि कमांद पुलिस का दल नेरी गांव में गश्त पर था।

इस दौरान गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि नेरी गांव में पूर्ण चंद ने अपने घर पर अवैध शराब रखी है। पुख्ता सुचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान अवैध रूप से रखी 39 बोतल बरामद की गई। जिसपर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।