मंडी:
चैलचौक-जंजैहली मार्ग पर ओएरी के समीप पुलिस ने 227 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों की पहचान पत्रिक चौहान (22) पुत्र मनमोहन सिंह और वशिष्ठ (21) पुत्र सुशील कुमार निवासी मोरसिघी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस ने ओएरी गांव के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रुकवाया गया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो वह घबरा गए।
शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो युवकों के कब्जे से 227 ग्राम चरस बरामद हुई।एसएचओ सूरम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवक चरस की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां ले जा रहे थे पुलिस इसकी हर पहलू से जांच करेगी।