किन्नौर
जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में पुलिस ने जुआ खेलते तीन आरोपियों को धर दबोचा है। वहीं पुलिस ने मौके से 18 हजार 450 रुपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान प्रेमलाल नेगी, अच्छर सिंह नेगी और बसंत सिंह नेगी के रूप में हुई है। वहीं तीनों के खिलाफ रिकांगपिओ पुलिस की टीम ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नाका बंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि पेट्रोल पंप के पास कुछ लोग ताश खेल रहे हैं। इसी दौरान रिकांगपिओ पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। इसी दौरान पुलिस ने 18 हजार 450 रुपये की नकदी भी मौके से बरामद की है। मामले की पुष्टि एसपी किन्नौर एसआर राणा ने की है।