किन्नौर:
जिला किन्नौर के सांगला में पुलिस ने एक व्यक्ति से 8000 मिली लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान 51 वर्षीय दिलीप सिंह गांव शोंगटोन, कल्पा के रूप में हुई है। पुलिस ने राज्य आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तांगलिंग पटेल कंपनी के एडिट 1 में कच्ची शराब का अवैध धंधा चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कैंटीन में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दलीप सिंह से 8 हजार कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम 391 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार ने कहा कि नशे से जुड़े लोगों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। नशा तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है।