अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
बिहार में एनडीए की सरकार बनाने सहित विभिन्न राज्यों के उपचुनाव जीतने के बाद शनिवार को पहली बार बिलासपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का भी दौरा किया। नड्डा ने बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के कार्य को लेकर अधिकारियों से बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित संबंधित विभागों के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एम्स के निर्माण कार्य को लेकर समस्त जानकारी लेने के बाद नड्डा ने अधिकारियों से एम्स के निर्माण कार्य में क्वालिटी और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर संतुष्टि जाहिर करते हुए निर्माता कंपनी एनबीसीसी की भी तारीफ की। इस दौरान नड्डा ने आयुष ओपीडी का भी निरीक्षण किया और वहां के बारे में जानकारी हासिल की।