सतीश चौहान पहले ही सामजिक कार्य में आगे रहते है। इस बार सतीश चौहान पौका पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनाव दंगल में उतरे हुये थे। सतीश चौहान को हर वर्ग का भारी समर्थन मिला है। जिससे वो की 125 वोटों से विजयी रहे।
ईमानदार व जुझारू युवा जिसने गिरिपार के लोगों उस वक्त साथ दिया जब अधिकतर लोग हाथ धरे बैठे हुए थे।
उस पर इस होनहार युवा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वो कर दिखाया जो बड़े पदों पर रहते हुए कोई नेता या अधिकारी क्षेत्र हित के लिए नहीं कर पा रहे थे।
अपने साथियों के साथ मिलकर गिरिनदी में आवागमन को मार्ग प्रशस्त किया था। ऐसे जुझारू युवा जो क्षेत्र के लिए पुल व सड़क बनवाने को आवाज बुलंद करता है।