ऊना:
साइबर अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होते नजर आ रहे हैं। लोगों के खातों से लगातार साइबर अपराधी रुपए उड़ा रहे हैं। पुलिस चाहकर भी उन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। शातिर अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ताज़ा मामले में हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू निवासी व्यक्ति सुभाष राणा 25 हज़ार रूपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है।
पुलिस चौकी टाहलीवाल में दी गई शकायत में सुभाष राणा ने बताया कि तीन बार 5-5 हजार की राशि बैंक खाते से निकालने के मैसेज उसके मोबाइल पर आए और जब खाते का बैलेंस चैक किया तो खाते से 25,000 रुपए की राशि गायब पाई। जिसके बाद इसकी जानकारी उसने अजोली में स्थित बैंक की शाखा को दी और एटीएम ट्रांजैक्शन को बंद करवा दिया।